संदेश

सितंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सीमावर्ती जिलों में लंपी के विरूद्ध विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश

  भोपाल : गुरूवार, सितम्बर 8, 2022,  पशुपालन, डेयरी, सामाजिक न्‍याय एवं नि:शक्‍तजन कल्‍याण मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने  राजस्थान एवं गुजरात के सीमावर्ती जिलों अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, नीमच, राजगढ़ और बुरहानपुर के उप संचालकों को गौ-भैंस वंशीय पशुओं में लंपी स्किन डिसीज से निपटने के लिये विशेष रूप से सतर्क रहने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्र की पशु चिकित्सा संस्थाओं, मुख्य ग्राम इकाई, पशु माता महामारी आदि में पदस्थ पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ और सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों द्वारा प्रति दिन अपने क्षेत्र का दौरा कर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिये है। साथ ही निरन्तर उपचार एवं टीकाकरण भी के कार्य को भी जारी रखने को कहा है। उन्‍होंने कहा कि  मध्यप्रदेश के रतलाम, उज्जैन, मंदसौर और खंडवा जिले के पशुओं में लंपी रोग की पुष्टि होने के साथ इंदौर, धार, बुरहानपुर, नीमच और बैतूल जिले में भी लक्षण पाये गये हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गत माह राज्य पशु रोग अन्वेषण प्रयोगशाला भोपाल में कंट्रोल रूप की स्थापना की गई है। सुबह 10 से शाम बजे तक संचालित कंट्रोल रूम का